कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने पिछले दिनों लिव इन रिलेशनशिप पर एक विवादित बयान दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देने वालों में एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का भी था।
खुशबू पाटनी ने कथावाचक के बयान को गलत ठहराते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। मामला तब बढ़ गया जब उनके बयान को प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया, और फिर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
असल में, कथावाचक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं लड़कियों के बारे में भद्दा बयान दिया था। इसी बीच प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो वायरल हो गया। ऐसे में लोगों ने ये मान लिया कि खुशबू ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। खुशबू पाटनी ने तुरंत इस मामले में अपनी सफाई दी और कहा कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के लिए कोई बयान नहीं दिया था।
खुशबू ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
खुशबू ने लिखा, “इस वीडियो पर मैंने अपना बयान दिया था, जिसे तोड़-मरोड़ कर गलत तरीके से मीडिया पर पेश किया गया। झूठी खबर फैलाई गई है। जानबूझकर मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर, गलत संदर्भ में पेश किया गया है, लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता। झूठ चाहे जितनी बार फैले, आखिर में जीत हमेशा सच की ही होती है। क्योंकि शैतानों को डर लग गया कि “इसने तो अब आवाज उठा दी!” इसलिए मेरा नाम जानबूझकर दूसरे संतों जैसे प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया, ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके, और मेरी छवि को नुकसान पहुंचे, ताकि मेरी बात को दबाया जा सके, ताकि मुझे घृणा और नफरत का सामना करना पड़े। लेकिन शैतान ये भूल गए कि वो किससे उलझ रहे हैं। जय मां काली।”