
- पति प्रतीक शर्मा को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया
- गुलाला घाट विद्युत शवदाह ग्रह ले जाकर चोरी छुपे किया अंतिम संस्कार
- जाँच उ0नि0 छत्रपाल सिंह चौकी प्रभारी बसंत विहार द्वारा की जा रही थी
कानपुर। अभियुक्तगणों की तलाश में दबिश दी जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा से सम्बन्धित अभि0गण 1. नेहा शर्मा पुत्री स्व0 अमृतलाल शर्मा निवासी न्यू कालोनी कुम्हार टोला, लालबाग फैजाबाद 2. आयुष शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी 3 बी आवास-विकास पानी की टंकी के पास , थाना नौबस्ता कानपुर नगर को समय करीब 14.00 बजे दिनांक 17.04.2024 को हाईवे अण्डर पास नियर पोस्ट आफिस से हिरासत में लिया गया।
वादी ने बताया कि बहू व बेटा प्रतीक शर्मा व दो बच्चे को लेकर, अपने मायके फैजाबाद गई थी। वहाँ से 12.03.2024 को बहू नेहा शर्मा दोनो बच्चो के साथ घर वापस कानपुर आई लेकिन बेटा वापस नही आया। जब बेटे के न आने का कारण पूछा तो बहु ने बताया कि गाडी खराब हो गई थी तो वह गाडी ठीक कराने के लिए बाराबंकी में रूक गये है। गाडी ठीक कराके 2-3 दिन बाद वापस आ जायेगे। उसके बाद बेटे के 9336201490 पर काफी सम्पर्क करने का प्रयास किया परन्तु सम्पर्क नही हो सका। फिर वादी की बहू दिनांक 16.3.24 को वादी के नाती अभिराज को दवा दिलाने की बात कहकर बहु दोनो बच्चो को साथ लेकर घर से चली गयी जब 2-3 दिन बाद जब वापस नही आई तब वादी ने परेशान होकर थाना नौबस्ता पर अपने बेटे व बहु और दोनो बच्चो की गुमशुदगी दिनांक 21.03.2024 को दर्ज करवाई।

उ0नि0 छत्रपाल सिंह चौकी प्रभारी बसंत विहार
जिसकी जाँच उ0नि0 छत्रपाल सिंह चौकी प्रभारी बसंत विहार द्वारा की जा रही थी। दौराने जाँच ज्ञात हुआ कि नेहा शर्मा व उसके पुरुष मित्र आयुष शर्मा द्वारा नेहा शर्मा के पति प्रतीक शर्मा को शराब में जहर मिलाकर लखनऊ स्थित आशीर्वाद होटल में ठहरने के दौरान हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा के द्वारा एक प्रा0पत्र दिनाकं 16.04.2024 को दिया गया, जिसके अनुसार मु0अ0सं0 184/2024 धारा 328/302/34 भादवि0 बनाम – 1. नेहा शर्मा पुत्री स्व0 अमृतलाल शर्मा निवासी न्यू कालोनी कुम्हार टोला, लालबाग फैजाबाद 2. आयुष शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी 3 बी आवास-विकास पानी की टंकी के पास , थाना नौबस्ता कानपुर नगर पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक द्वारा की जा रही थी, और नामित अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही थी। दिनांक 17.04.2024 को अभियुक्तगण बनाम – 1. नेहा शर्मा पुत्री स्व0 अमृतलाल शर्मा निवासी न्यू कालोनी कुम्हार टोला, लालबाग फैजाबाद 2. आयुष शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी 3 बी आवास-विकास पानी की टंकी के पास , थाना नौबस्ता कानपुर नगर को समय करीब 14.00 बजे हाईवे अण्डर पास नियर पोस्ट आफिस से हिरासत में लिया गया।
अभियुक्तआयुष शर्मा व नेहा शर्मा ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 6/3/24 को हम लोग प्रतीक शर्मा के साथ 7/7/27 न्यू कॉलोनी कुम्हार टोला लालबाग फैजाबाद नेहा शर्मा के मायके गए हुए थे वहां से प्रतीक शर्मा वापस लौटा आयुष शर्मा लखनऊ में प्रतीक शर्मा के साथ मिल गया और वहीं से 8/3/24 तक साथ साथ रहे फिर 9/3/24 को फैजाबाद जाकर नेहा शर्मा व दोनों बच्चों के साथ वापस लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने आशीर्वाद होटल में ठहरे और 10/3/24 को प्रतीक शर्मा को शराब में नशीला पदार्थ खिलाकर पिला दिया जिसकी उसकी होटल के रूम न0 205 में मृत्यु हो गई उसके बाद आयुष शर्मा व नेहा शर्मा ने डायल 108 कर एम्बुलेंस बुलाया जिसे एंबुलेंस द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सा (सिटी हॉस्पिटल) लखनऊ ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा Brought Dead बताया गया और मोर्चरी भिजवा दिया गया दिनांक 11/ 3/2024 को हजरतगंज थाना द्वारा पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा आयुष शर्मा व नेहा शर्मा द्वारा प्रतीक शर्मा के शव को बाद पोस्टमार्टम दिनांक 12/3/24 को गुलाला घाट विद्युत शवदाह ग्रह ले जाकर चोरी छुपे अंतिम संस्कार कर दिया गया उसके पश्चात नेहा शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ वापस कानपुर अपने घर आ गई और प्रतीक शर्मा के पिता पुनीत शर्मा द्वारा पूछे जाने पर बताया कि गाड़ी खराब हो गई है प्रतीक शर्मा दो-तीन दिन बाद गाड़ी ठीक करवा कर आएंगे फिर दिनांक 16/ 3/ 24 को अपने प्रेमी आयुष शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी 3-b आवास विकास पानी टंकी के पास थाना नौबस्ता कानपुर नगर के साथ दोनों बच्चों को लेकर राजस्थान चली गई जहां खाटू मोड़ भैरव बाबा के मंदिर के पास जिला सीकर राजस्थान में रह रही थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में- प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाण्डेय थाना नौबस्ता, उ0नि0 छत्रपाल सिंह चौकी प्रभारी बसंत विहार, उ0नि0 राधा किशन थाना नौबस्ता, म0उ0नि0 यूटी पूजा सिंह थाना नौबस्ता, हे0का0 457 राजवीर थाना नौबस्ता. हे0का0 1343 हरगोविन्द थाना नौबस्ता शामिल रहे।