महिला बंदियों को जिलाधिकारी की पहल से मिला नया मंत्र

  • मेहनत की कमाई ने जगाई उम्मीद, 36 हजार का चेक मिला
कानपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कारागार में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने साबित कर दिया कि सलाखों के पीछे भी उम्मीद की किरणें जगाई जा सकती हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने महिला बंदियों के बीच पहुंचकर न केवल आज़ादी का पर्व साझा किया, बल्कि उनके भविष्य को नई दिशा देने की ठोस पहल भी की।
जिलाधिकारी की कोशिशों से अचिन्त्य चैरिटेबल फाउंडेशन ने महिला बंदियों के लिए चार सिलाई मशीनें उपलब्ध कराईं। इन्हीं मशीनों पर महिला बंदियों ने 120 शूट तैयार किए, जिन्हें उनके बीच वितरित किया गया। इस मेहनत का उन्हें 36 हजार रुपये का सम्मानजनक मेहनताना भी मिला। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जेल केवल सजा काटने का स्थान नहीं है, बल्कि सुधार और पुनर्वास का अवसर है। अब आरसेटी भी महिला बंदियों की स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी उठाएगा। ब्यूटी पार्लर, सिलाई और अन्य हुनर की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रमाणपत्र भी मिलेगा, जिससे बाहर आने पर बैंक से ऋण लेने में आसानी होगी और नए जीवन की शुरुआत की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने बैरक में बने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण स्थल का उद्घाटन भी किया।
अचिन्त्य चैरिटेबल फाउंडेशन की अध्यक्ष दिशा अरोड़ा ने कहा कि जिलाधिकारी की पहल से महिला बंदियों के हित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। पार्लर एवं मेकअप ट्रेनिंग 25 अगस्त से प्रारंभ होगी। पार्लर व मेकअप के सभी उपकरण, सामान तथा पार्लर चेयर आज उपलब्ध कराई गई। कारागार अधीक्षक डॉ. बी.डी. पाण्डेय ने बताया कि महिला बंदियों के स्वरोजगार से जुड़ी गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, एलडीएम आदित्य कुमार सहित जेल प्रशासन से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: 10 ट्रिलियन येन इंवेस्टमेंट, चंद्रयान 5 मिशन में सहयोग, जापान में PM मोदी की डील, डिप्लोमेसी और डिसीजन ट्रंप को परेशान करके छोड़ेगा! | ट्रंप की टैरिफ धमकियों से बेपरवाह भारतीय अर्थव्यवस्था, पकड़ी रफ्तार, 7.8% पर पहुंची GDP ग्रोथ | आलोचना करें, लेकिन मर्यादा न लांघें..., पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी | अरशद मदनी को पसंद आया भागवत ज्ञान, जमकर की RSS की तारीफ | वैष्णो देवी यात्रा लगातार चौथे दिन भी स्थगित, बिना दर्शन किए निराश मन से लौट रहे श्रद्धालु | जनता का समर्थन खो चुके दल अब अभद्र भाषा का ले रहे सहारा..., योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर बड़ा हमला
Advertisement ×