अनहेल्दी लाइफस्टाइल और उल्टे-सीधे समय खाना खाने से गैस और एसिडिटी की दिक्कत का सामना अक्सर लोगों को करना पड़ता है। कई बार समय पर खाना ना खाने या फिर बहुत देर बाद खाना खाने या कुछ हैवी खाने से गैस और एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है। इस वजह से पेट फूलना, जलन और बेचैनी की समस्या आमतौर पर देखी जाती है।
जब भी कभी आपको गैस एसिडिटी की दिक्कत महसूस होती है तो आप दावाओं का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपको आराम मिल जाता है लेकिन यह दवाएं आपको हमेशा के लिए गैस और एसिडिटी से छुटकारा नहीं दिला पाती। लेकिन हां कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं जो आपको इस समस्या से निजात दिला सकते हैं। आईए जानते हैं कौन से हैं वह घरेलू उपाय?
हर्बल टी: अगर आपको गैस और एसिडिटी की समस्या है तो आप धनिया, सौंफ और जीरे की चाय बनाकर पी सकते हैं। यह तीनों हर्बल तत्व आपके पाचन को बढ़ावा देते हैं और पेट फूलने को भी कम करते हैं साथ ही एसिडिटी को भी शांत करते हैं। आप एक चम्मच जीरा, एक चम्मच धनिया के बीज और एक चम्मच सौंफ को दो कप पानी में मिलाकर 5 से 7 मिनट धीमी आंच पर उबाल ले और इसे छान कर घूंट-घूंट करके पी ले। इससे आपको गैस और एसिडिटी में राहत मिलेगी।
अदरक और गुड़: आयुर्वेद में अदरक को काफी फायदेमंद माना गया है। अगर आप अदरक और गुड को मिलाकर सेवन करते हैं तो इससे आपका पेट का फूलना और बेचैनी काम हो जाएगी, क्योंकि है अदरक पाचन अग्नि को बढ़ाता है और गुड पाचन एंजाइम को एक्टिवेट करता है और मल त्याग में मदद करता है। आप इसमें एक चम्मच देसी घी मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। BPS NEWS आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।