
कानपुर नगर, एक तरफ जहां गरीब लोगों जो किसी प्रकार अपने भवन का निर्माण कराते है उन्हे भ्रष्ट अधिकारी अपने जेई व सुपरवाइजर भेज कर निर्माण रूकवाकर स्वंय को इमानदार होने का सर्टीफिकेट देते है तो वहीं दूसरी ओर मोटी रकम लेकर केडीए के अधिकारी नियमों का उल्लघन करते हुए अवैध निर्माण को बढावा देते है। यह बात अपना दल के नगर अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव बब्लू ने कही।
नवीन श्रीवासतव ने कहा कि अपना दल जन समस्या समाधान हेतु जगह जगह कैंप लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगे और सम्बन्धित अधिकारियेां से मिलकर निदान करायेगे। साथ ही कहा कि केडीए के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने कई अवेध निर्माण कराये और लगातार करवा भी रहे है, हम ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को 72 घंटे की चेतावनी देे हुए कहना चाहते है कि शहर में वर्तमान में हो रहे अवैध निर्माणों को तत्काल रूकवाया जाये और कार्यवाही की जाये साथ ही पार्टी के उच्च अधिकारी प्रदेश कके मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेगे। पहले अवैध तरीाके से मकान व बिल्डिंग बनावाई गयी और सरकार के हस्तक्षेप पर उनपर बुलडोजर चलवाया गया, जिससे विरोधी पार्टियों के लोगों को बुलडोजन पर विरोध करने का मौका दिया गया। सपा, बसपा के मानसिकता के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा सुनियोजिश साजिश के तहत काय कार्य यिका जा रहा है। कहा यदि तत्काल कार्यवाही नही होती है तो संघढन उनके खिलाफ आंदोलन करेगा।