
कानपुर। ग्रीन पार्क क्रीडा संकुल में प्रशिक्षार्णी खिलाड़ियों के इस आर्थिक शोषण से आक्रोशित हैं। वही डॉ.रोहित सक्सेना मिनिस्टर ऑफ स्टेट ऑफ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) के वॉईस चेयरमैन व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन ने खिलाड़ियों के हितार्थ में कहा कि ग्रीन पार्क प्रशासन का यह निर्णय-खेल और खिलाड़ियों के हित में नहीं है। खिलाड़ियों के वाहनों की भी पार्किंग ग्रीन पार्क परिसर में नि:शुल्क रहनी चाहिये, जिस तरह से विजिटर्स गैलरी में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग फ्री है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सही निर्णय लिये जाने की जरुरत है। पैसा कमाने का खेल या खिलाड़ियों के उत्पीड़न के खेल को सहन नहीं किया जायेगा। उन्होनें इस मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि वह दोषियों के खिलाफ शासन स्तर से कार्यवाही कराकर खिलाड़ियों को इस आर्थिक उत्पीड़न से निजाद दिलायेंगे। मामले को लेकर उन्होंने खेल सचिव से मिलने की बात कही। वही डॉ.रोहित सक्सेना जी ने तत्काल उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आर.पी.सिंह से फोन पर बात करी और स्थानीय RSO आर.एन सिंह से मिल इसे तत्काल रोकने को कहा और हिदायत दी, हमारा लक्ष्य ओलम्पिक मे बच्चो से मेडल जितवाना हैं यदि इसे नहीं रोका गया तो मैं इसकी शिकायत PM और CM से करूँगा। वही प्रशासन ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया है।