कानपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में संदेश मौर्य डीआई कानपुर नगर के साथ एडीसी बृजेश कुमार यादव द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।

छापेमारी में शिवराजपुर के मानपुर गांव के एक चोकर भंडारण की दुकान में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान पंकज कुमार शुक्ल पुत्र शेष नारायण शुक्ल की दुकान से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की 33 × 100 मिलीलीटर प्लास्टिक की शीशि बरामद हुए। जिसकी बिक्री सरकार द्वारा पूर्ण रूप से बैन है। उसके बाद भी इनके द्वारा उक्त बैन इंजेक्शन की बिक्री की जा रही थी।

जिसको परीक्षण और विश्लेषण के लिए औषधि अधिनियम के अनुसार नमूना लेते हुए जांच हेतु लखनऊ भेजा गया है। बंधित इंजेक्शन को सीज किया गया है। पंकज कुमार शुक्ल पुत्र शेष नारायण शुक्ल के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त इंजेक्शन की कीमत 57 हजार रुपये है।
वही डीआई संदेश मौर्या ने बताया कि प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोसिन की बिक्री की जा रही थी। जिसे छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है। ऑक्सीटोसिन के खिलाफ कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। जब तक इसका पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता और इसकी बिक्री जो भी करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।