आशीष पान्डेय
कानपुर। बीपीएस न्यूज – प्राचीन काल से स्थित मां ज्वाला देवी नगरकोट वाली मां का मंदिर श्री नगर प्लॉट नंबर 5 चमनगंज में स्थित है जहां सच्चे मन से कोई भी भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं करीब 54 वर्षों से लगातार हवन पूजन एवं विशाल भंडारे की होती चली आ रही परंपरा बताते चलें नगरकोट वाली माता का दरबार एक सच्चा दरबार है जहां दूर-दूर से भक्त मनोकामना लेकर आते हैं माना जाता है कि काफी वर्षों से मंदिर की सेवा में लगी एक बूढ़ी माता जी के ऊपर विराजमान है।

ज्वाला माता जहां चैत्र के नवरात्रों में जवारा वा विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाती है और हवन पूजन भंडारे का आयोजन किया जाता है तो वही शारदीय नवरात्रि में भी समस्त क्षेत्रवासी और माताएं बहने मिलकर 9 दिन भजन कीर्तन डांडिया डांस माता का सिंगार माता की सेवा में लगे रहते हैं और नवमी को हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टमी के दिन जागरण का आयोजन किया गया एवं रामनवमी के पावन पर्व पर 108 व अर्धवार्षिक हवन पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया मां ज्वाला माता नवयुवक मेला कमेटी के कार्यकर्ता तन मन धन से माता रानी की सेवा करते रहने का संकल्प लिया जिसमें मुख्य रुप से सुजीत राठौर, विकास वर्मा, परविंदर वर्मा, विजय कुमार (पत्रकार), टीनू जायसवाल, राजू श्रीवास्तव, शिवम, सनी, शिवांशु, रचित, विशाल आदि सभी भक्तगण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।