
कानपुर। थाना किदवई नगर क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियो की तफ्तीश में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से किदवई नगर पुलिस ने गोंडा निवासी अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चले विगत कुछ दिन पूर्व चोरों ने संजय वन स्थित हथकरघा कनिष्ठ सहायक के घर चोरी कर लाखो की सेंध लगाई थी यही नही गौशाला में चोरों ने बीजेपी नेता के घर पर भी लाखो का माल पार कर दिया। जिसे देखते हुए पुलिस ने सक्रियता से सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य जुटाकर अब्दुल्ला को मुखबिर की मदद से संजय वन के पास बरगदिया तिराहा से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी की कई घटनाओं को कुबूलते हुए अपना नाम गोंडा निवासी अब्दुल्ला बताया। उसने यह भी बताया कि घटना करने से पहले कपड़े बदलकर घटना को अंजाम देता था। घटना को अंजाम देने के बाद गोंडा वापस चला जाता था। फुटेज में कैद होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।