धर्मगुरुओं को धीरेंद्र शास्त्री का चैलेंज! कहा- बागेश्वर धाम की ताकत के आगे नहीं टिकेगा कोई

कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया चैलेंज आजकल खूब ​सुर्खियों में है. धीरेंद्र शास्त्री ने दूसरे धर्म के गुरुओं को चैलेंज दिया है ​कि बागेश्वर धाम की ताकत के सामने कोई टिक नहीं सकता है. बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री आजकल गुजरात के दौरे पर हैं. सोमनाथ महादेव के दर्शन के बाद बाबा ने फिर से हिंदू राष्ट्र का संकल्प दोहराया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया में केवल सनातन धर्मों के संतों को छोड़कर किसी भी मजहब के गुरुओं में ताकत नहीं है कि बागेश्वर धाम की शक्तियों का सामना कर लें.

गुजरात के सोमनाथ पहुंचे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया है. बाबा ने ऐलान किया है कि जब भारत हिंदू राष्ट्र होगा तभी हिंदू धर्म का अपमान खत्म होगा. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है अब यह चढ़ाई, यह पत्थर फेंकना रामचरितमानस को फाड़ना, भगवान राम की यात्रा पर पत्थर फेंकना यह सब बंद तभी होंगे जब भारत हिंदू राष्ट्र होगा.

सोमनाथ दर्शन के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अहमदाबाद में दरबार लगाया. यहां भी बाबा के दरबार में भारी भीड़ जमा हुई थी. अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर सरकार ने यहां पर दूसरे मजहब के धर्मगुरूओं को बडा चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि हम इतना कह सकते हैं कि भारत के हिंदुओं और सनातनी लोगों को वर्तमान में पूरी दुनिया में केवल सनातन धर्मों के संतों को छोड़कर किसी भी मजहब के गुरुओं में ताकत नहीं है कि बागेश्वर धाम की शक्तियों का सामना कर लें. अब इस दावे के बाद एक बार फिर से कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज दे दिया है क्या कोई धर्मगुरू इस चैलेंज को कबूल करेगा इस पर भी निगाह बनी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×