
# सौ करोड का पहला म्युनिसिपल बांड निकालेगी नगर निगम
# जनता के धन से ही नगर निगम करायेगा शहर में पहले व्यावसायिक कॉपलेक्स का निर्माण
कानपुर नगर, जनता से ही पैसा लेकर जहां शहर का पहला व्यावसायिक कॉपलेक्स बनाया जायेगा तो शहर का नियोजित विकास भी कराया जायेगा और इसके लिए नगर निगम कानपुर द्वारा तेजी के साथ सौ करोड का मयुनिसिपल बांड निकालने की तैयारी की जा रही हैं
सरकार द्वारा जनता के धन के द्वारा विकास की नीति बनाई गयी है, जिसके अंतर्गत नगर निगमों द्वारा म्युनिसिपल बांड निकालने की तैयारी की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कानपुर नगर निगम भी आगामी जून माह तक बांड जारी कर देगा और इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। इस सम्बन्ध मे नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात द्वारा वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सभी नगर निगमों के साथ बांड के सम्बन्ध में जानकारी भी ली जा चुकी है। जो भी जनता का धन बांड के रूप में आयेगा उससे शहर मे पहला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बनाने के साथ ही शहर का नियोजित विकास कराया जायेगा। व्यवसायिक कॉम्पलेक्स के लिए शहर के घण्टाघर स्वरूप नगर तथा परेड के बीपी श्रीवास्तव मार्केट में जगह भी चिन्हित कर ली गयी है, जिसमें किसी एक स्थान पर व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा।