बारिश की मार से मैदानी इलाकों में आफत, पहाड़ों पर आया ‘जलप्रलय’! यहां दरकने लगा पहाड़

आधा हिंदुस्तान इस वक्त भारी बारिश की मार झेल रहा है. शहर-शहर बारिश से आफत मची हुई है. नदी-नाले उफान पर हैं तो कई जगह बारिश का पानी घरों में घुस आया है. एक तरीके से कहा जाए तो आधे हिंदुस्तान पर बारिश का आपातकाल लगा हुआ है. पूरे उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का सितम जारी है. मॉनसून की बारिश कई शहरों में राहत कम आफत ज्यादा लेकर आई है. गुजरात के नवसारी में भारी बारिश के बाद अंडर पास में इतना पानी भरा कि कार डूब गई. कार सवार अंडरपास को पार करने की कोशिश कर रहे थे. अंडरपास में पानी भरा हुआ था. कार सवार पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए और कार डूब गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से कार और उसमें सवार चार लोगों को बाहर निकाला.

गुजरात के डांग के गिरमल वाटरफॉल से भी भयावह तस्वीरें आई हैं. भारी बारिश के बाद इस वाटरफॉल में पानी उफना रहा है. भारी बारिश के बाद पानी का शोर डरा रहा है और ये पानी जब नदियों से जाकर मिलेगा तो बेहद खतरनाक साबित होगा. बारिश कैसे जान आफत में डाल सकती है इसका अंदाजा राजकोट की घटना से लगा सकते हैं. राजकोट में भारी बारिश की वजह से तीन टूरिस्ट फंस गए थे. बाद में उनको सरपंच और फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला गया. जूनागढ़ में भी डैम ओवरफ्लो हुआ तो सड़कों पर सैलाब नजर आने लगा. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया.

मध्य प्रदेश में भी बारिश मुसीबत लेकर आई है. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया. ग्वालियर के जिला अस्पताल में वाटरलॉगिंग लोगों के लिए परेशानी की सबब बन गई. करीब एक घंटे हुई बारिश से यहां घुटनों तक पानी भर गया. उधर रीवा में नदी नाले-उफान पर हैं. यहां एक युवक नदी में आए उफान में फंस गया. स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से किसी तरह उसकी जान बचाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×