मच्छरों के आतंक से हैं परेशान? घर में लगा लें ये 3 असरदार पौधे, आसपास भी नहीं फटकेंगे कीड़े-मकोड़े

बरसात के दिनों में हवा में नमी रहने की वजह से मच्छरों का प्रजनन तेज हो जाता है. जिसके चलते हर घर में मच्छरों का प्रकोप फैल जाता है. मच्छरों के काटने की वजह से इन दिनों डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मामले भी बढ़ जाते हैं. इनमें से डेंगू बुखार तो इतना जानलेवा है कि उसकी वजह से मनुष्य की जान भी जा सकती है. आपके परिवार के साथ ऐसी कोई ट्रेजडी न हो जाए, इसके लिए आपको मच्छरों से निजात पाने के उपाय कर लेने चाहिए. आज हम आपको ऐसे 2 पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने से मच्छर-मक्खी आपके घर से कोसों दोर रहेंगे.

मच्छर भगाने वाले पौधे 

घर से मच्छरों को भगाने के लिए आप ओडोमास प्लांट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पौधे को सिट्रोनेला के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे की ऊंचाई बहुत कम रहती है, इसलिए आप इसे आसानी से घर के आंगन या किसी गमले में लगा सकते हैं. इस पौधे की खासियत ये है कि यह कम पानी में भी आसानी से ग्रोथ कर जाता है. यानी कि आप इस पौधे को 2-3 दिन पानी न डालें तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

सुगंध से दूर भागते हैं प्लांट

इस पौधे के पत्तों से ओडोमास जैसी भीनी सुगंध निकलती है, जिससे मच्छर दूर भाग जाता हैं. मच्छरों से मुक्ति पाने के लिए आप इस पौधे के पत्तों को अपने शरीर पर रगड़ लें या फिर इसके पत्तों का तेल बनाकर इस्तेमाल कर दें. दोनों ही उपायों से आपको मच्छर कोसो दूर भागते नजर आएंगे. आप विभिन्न चीजों को सुगंधित बनाने के लिए भी इस पौधे की पत्तियों का यूज कर सकते हैं.

इस पौधे से कीड़े-मकोड़ों को एलर्जी 

पुदीने का पौधा भी मच्छरों को दूर भगाने में काफी काम आता है. असल में यह एक नॉन-टॉक्सिक प्लांट है, जिसे घर में लगाने से कीड़े-मकोड़े अपने आप ही दूर भाग जाते हैं. आप पुदीने का सेवन कर खुद की सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं. मच्छरों से मुक्ति के लिए आप लैवेंडर का पौधा भी लगा सकते हैं. यह पौधा भी मच्छर-मक्खियों को दूर रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×