
कानपुर, सोनी गुप्ता ने लगाया आरोप अपराधिक व्यक्तियों द्वारा विभागीय साँठगाँठ से मीटर ( कनेक्शन संख्या 1013766750) काटा गया है सोनी गुप्ता पत्नी स्वर्गीय पवन गुप्ता (पुत्र छोटे लाल गुप्ता ने आपने कार्यालय में 27 जुलाई 2023 को दिये गये सभी दस्तावेजों की जांच के बाद कार्यालय में मेरे निवास मकान नंबर 1233 सुदर्शन हाउसिंग सोसाइटी, थाना कल्यानपुर कानपुर नगर पर मीटर लगाने का मेरा निवेदन स्वीकृत हुआ तथा कलेक्शन 4 अगस्त को जारी हुआ जिस पर स्थानीय एक्सईएन जो दलालों स्थानीय अपराधियों के साथ सांठगांठ करके कनेक्शन लगाने में देरी कर रहे थे, लेकिन जब मैंने सभी प्रमाण पत्रों सहित और स्थानीय लोगों की मदद से मीटर 18 अगस्त 2023 को मेरे निवास पर लगा दिया गया तथा कनेक्शन चालू कर दिया गया दिनांक 28 अगस्त को दिन 11 बजे के कुछ व्यक्ति मेरे निवास पर पहुंचे और मुझे एक्स ई. एन के नाम पर धमकाने लगे कहा कि कनेक्शन काट रहे है मीटर भी उखाड़ देगे, कोई हमारा कुछ नहीं कर पायेंगा ! और मेरे घर की बिजली काट दी महिला ने लगाए केस्को कर्मचारियों पर गंभीर आरोप महिला ने कहा कि जब तक मेरे घर में कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो अपने विकलांग बेटे के साथ ही कार्यालय से बाहर नहीं जाऊंगी!