
प्रयागराज। राजधानी दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलने वाली वीवीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस में रेलवे की विजिलेंस टीम ने छापामारी कर शराब और रुपये बरामद किए हैं। यूं तो प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम रात से ही सवार होकर जांच पड़ताल में जुटी थी, लेकिन बुधवार सुबह प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही विजिलेंस अधिकारियों ने 11 बोतल शराब, 1.28 लाख रुपये के साथ दो टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। बरामद रुपये, शराब की बोतलों के साथ दोनों टीटीई को विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई। दोनों से पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर विजिलेंस टीम ने कई और टीटीई के बयान दर्ज किए हैं।
नई दिल्ली से प्रयागराज चलने वाली ट्रेन नंबर 12418 डाउन प्रयागराज एक्सप्रेस में मंगलवार की रात से ही विजिलेंस टीम दोनों टीटीई पर नजर रख रही थी। रात में विजिलेंस टीम ने जांच कर शराब आदि के बारे में जानकारी जुटा ली थी। बुधवार को सुबह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंची तो विजिलेंस टीम ने घेराबंदी बढ़ा दी। प्रयागराज जंक्शन पर टीम के अन्य सदस्य पहले से मौजूद थे। इसके बाद दोनों टीटीई को दबोच लिया गया।
तलाशी लेने पर उनके पास से 1.28 लाख रुपये मिले। बताते हैं कि उनके पास बैग में ही 11 बोतल शराब थी। विजिलेंस टीम दोनों टीटीई को अपने साथ लेकर गई है। इस कार्रवाई के बाद विजिलेंस तो चली गई, लेकिन रेलवे अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।