
# सभी सीजनल अमीनो व अनुसेवकों का समायोजन करने की मांग
कानपुर। विगत कई वर्षों से सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण का मामला शासन में लम्बित है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी विनियमितिकरण की कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। जिसको लेकर राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने आज मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक सुरेन्द मैथानी को सौंपा। विधायक सुरेन्द मैथानी मुख्यमंत्री के सामने सीजनल अमीनों व अनुसेवकों के समायोजन का मामला रखेंगे। वीरेन्द्र कुमार ने सुरेन्द मैथानी को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के 46 मंत्री, सांसद, विधायको ने सीजनल अमीनों व अनुसेवकों के विनियमितिकरण की सिफारिश की है उसके बावजूद विनियमितिकरण नहीं हो सका है जिससे सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों का भविष्य खराब हो रहा है।
विधायक सुरेन्द मैथानी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से 15 अक्टूबर को मुलाकात कर समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे।