
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के एक स्कूल में स्कूल प्रशासन ने स्टूडेंट्स के हाथ पर बंधी राखी को कटवा दिया. इसके अलावा जिन बच्चों ने कलावा पहन रखा था, वो भी उतरवा दिया गया. जब इस घटना की जानकारी स्टूडेंट्स ने अपने अभिभावकों को जाकर दी तो स्कूल में उनके साथ हिंदू संगठन भी पहुंचे और जमकर हंगामा किया. बता दें कि हिंदू संगठनों और स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने स्कूल पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
जान लें कि ये मामला बरेली के आंवला थाना इलाके का है. आरोप के मुताबिक, यहां के होली फैमिली कान्वेंट स्कूल में स्टूडेंट्स की राखी को कटवा दिया गया. इसके साथ ही बच्चों को हिदायत दी कि दोबारा स्कूल में कलावा या राखी बांधकर नहीं आएं. ये बात बच्चों के अभिभावकों को पसंद नहीं आई.
बता दें कि रक्षाबंधन पर इन स्टूडेंट्स ने अपने हाथ पर राखी बांधी थी. लेकिन जब वे हाथ में बंधी राखी के साथ स्कूल पहुंचे तो वहां टीचर ने इसका विरोध किया और बच्चों के हाथ पर बंधी राखी को कटवा दिया. इसके साथ ही जिन बच्चों ने हाथ में कलावा बांध रखा था, उनका कलावा भी उतरवा दिया गया.
गौरतलब है कि स्कूल में हंगामा होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद अभिभावकों और धार्मिक संगठनों के लोगों को समझाया. इसके बाद पुलिस ने स्कूल के मैनेजमेंट से भी बात की. हंगामा बढ़ने के बाद स्कूल के प्रबंधन ने माफी भी मांगी. एक अभिभावक ने कहा कि उनके बच्चे कहा गया था कि राखी या कलावा नहीं पहन सकते. स्कूल में धर्म का प्रचार नहीं कर सकते है.
वहीं, एक अभिभावक ने स्कूल प्रशासन की इस कार्रवाई को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि इसी वजह से हम स्कूल पहुंचे और बच्चों के हाथ से राखी कटवाने का विरोध किया. हालांकि, स्कूल प्रशासन अब अपनी गलती मान चुका है और माफीनामा भी जारी किया.