
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मौजूद एक हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. हनुमान मंदिर की एंट्री गेट पर लगे एक नोटिस में आने वाले श्रद्धालुओं से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने की अपील की गई है. नोटिस ते मुताबिक, ‘छोटे कपड़े, बरमूडा, हाफ पैंट, नाइट वियर, मिनी स्कर्ट और रिप्ड जींस पहनने वाले लोगों को मंदिर परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी.’
इस मामले पर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी और मंदिर कमेटी के प्रमुख सलिल द्विवेदी का कहना है कि ये फैसला मंदिर में सालों से चली आ रही परंपरा के आधार पर लिया गया है. मुख्य पुजारी सलिल द्विवेदी ने कहा कि लोगों को मंदिरों को पिकनिक स्पॉट मानने से रोकने के लिए ये निर्णय लिया गया है.
शामिल के हनुमान मंदिर के बाहर लगे नोटिस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये फैसला बहुत सही है. लोगों को मंदिर जाते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि वो पिकनिक स्पॉट पर नहीं जा रहे हैं. मंदिर जाते वक्त उन्होंने कैसे कपड़े पहने हैं इसका ध्यान रखना चाहिए.
वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे फ्रीडम से जोड़ दिया. उनका कहना था कि भारत एक आजाद देश है. इसलिए इस तरह की पाबंदियां नहीं लगाई जानी चाहिए. सरकार को इसमें दखल देना चाहिए. कोई किसी के कपड़े पहनने को नहीं तय कर सकता है.