निकाय चुनाव के मददेनजर पुलिस लाइन में कराया गया ड्रिल अभयास


#  निवार्चन प्रक्रिया के दौरान अशांति फैलाने या अव्यवस्था फलाने वालो पर प्रशासन की होगी कडी नजर

कानपुर नगर, कानपुर नगर निकाय के चुनाव की तैयारियां प्रत्यार्शियों में जहां जोश भर रही है, शहर में हर तरफ जनसंपर्क और जुलूस का दौर चल रहा है तो प्रशासन भी निवार्चन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कमर कस चुका है।
नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दूसरे चरण में शहर में 11 मई को मतदान होना है। प्रशासन द्वारा निर्वाचन चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है तो वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी निवार्चन प्रक्रिया के दौरान शांति भंग करने वाले, अव्यवस्था फैलाने वाले के प्रति सख्त रूख अपनाने की राह पर कदम बढाते हुए, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी में जुटा है। शनिवार को पुलिए लाइन में अत्याधुनिक हथियारो से बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस सम्बन्ध में बताया गया कि इस ड्रिल अभ्यास का उददेश्य हर विपरीत परिस्थितयों से निपटने के लिए कराया गया है। पुलिस प्रशासन अराजक तत्वों पर ध्यान रहेगा और पूर्ण प्रयास रहेगा कि निर्वाच प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार से अशांति न हो, कोई गडबडी न हो सके और कोई भी असामाजिक तत्व मतदान से लकर मतगणना तक अव्यवस्था व गडबडी न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
Trump के लिए Nobel Committee से भिड़ गए पुतिन, कहा- US प्रेसिडेंट ने शांति के लिए क्या कुछ नहीं किया | उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 160 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी | दंगा हो जाएगा...SIR पर ममता की सीधी चेतावनी, चुनाव आयोग को धमकाने पर भड़की बीजेपी | शुभेंदु अधिकारी, पवन सिंह समेत BJP नेताओं को मिली VIP सुरक्षा, खुफिया रिपोर्टों में जान को खतरा बताया गया
Advertisement ×