मार्बल मार्केट व अन्य बाजारों में “जी एस टी के सर्वे छापे स्वीकार नही

16 मई से उप्र में स्टेट जी एस टी व सेंट्रल जी एस टी के अधिकारियों द्वारा बाजारों में जांच, सर्वे व छापे के आदेश होने के संबंध में रणनीति बनाने के लिए एक अति आवश्यक बैठक मार्बल मार्केट किदवई नगर में आहूत की गई,महानगर स्तर पर टास्क फोर्स का पुनर्गठन किया गया ,इस आदेश के आने से ही बाजारों में भय का माहोल हो गया है
मार्बल मार्केट व अन्य बाजारों में “जी एस टी के सर्वे छापे स्वीकार नही “लिखे पोस्टर लगाकर व लेकर प्रदर्शन हुआ और तय हुआ कि स्टेट या सेंट्रल जी एस टी से कोई भी अधिकारी बाजारों में जांच सर्वे छापे के लिए आएगा या किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न करेगा तो हमारे पदाधिकारी व टास्क फोर्स के सदस्य मौके पर जाकर विरोध करेंगे
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मार्बल मार्केट किदवई नगर में आज 16 मई से उप्र में स्टेट जी एस टी व सेंट्रल जी एस टी के अधिकारियों द्वारा बाजारों में जांच, सर्वे व छापे के आदेश होने के संबंध में रणनीति बनाने के लिए एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महानगर स्तर पर टास्क फोर्स का पुनर्गठन करते हुए मार्बल व्यापारी पवन गौड को महानगर संयोजक व गल्ला व्यापारी अनुराग जयसवाल बबलू को सह संयोजक नियुक्त किया गया और इनको मिलाकर 21 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया।
बैठक में कहा गया कि इस आदेश के आने से ही बाजारों में भय का माहोल हो गया है।
बैठक के उपरांत मार्बल मार्केट किदवई नगर व अन्य बाजारों में “जी एस टी के सर्वे छापे स्वीकार नही “लिखे पोस्टर लगाये गए व मार्बल मार्केट में ही पोस्टर लेकर प्रदर्शन भी हुआ ।
बैठक में तय हुआ कि स्टेट या सेंट्रल जी एस टी से कोई भी अधिकारी बाजारों में जांच सर्वे छापे के लिए आएगा या किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न करेगा तो हमारे पदाधिकारी व 21 सदस्यीय महानगर टास्क फोर्स* के सदस्य मौके पर जाकर विरोध करेंगे।
बैठक में विशेष आमंत्रित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि एक आदेश के माध्यम से आज 16 मई से उप्र में बाजारों में जाकर स्टेट जी एस टी व सेंट्रल जी एस टी के अधिकारी फर्मों की जांच करेंगे और जबकि देश व उप्र और कानपुर ने भी अप्रेल माह में जी एस टी कलेक्शन ने रिकॉर्ड बनाया है ऐसे में इस तरह की जांच का आदेश प्रसारित करके भय का माहोल बनाना कतई उचित नहीं है अगर इस तरह की कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही हुई और किसी भी व्यापारी को परेशान किया गया तो मौके पर जाकर विरोध किया जाएगा ।
बैठक में महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ने कहा* कि  विभाग को व्यापार बढ़ाने के उपाय करने चाहिए न कि जांच के नाम पर भय का माहोल बनाना चाहिए और अभी दो दिन पहले ही निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त हुई है और सहालग भी चल रही है ऐसे में बाजारों में स्टेट व सेंट्रल जी एस टी के अधिकारी जांच सर्वे छापे के नाम पर भय न बनाए अन्यथा हम सड़को पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।
महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने और मार्बल व्यापारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शुक्ल ने कहा कि महानगर का व्यापारी इस तरह के भय के माहोल में व्यापार नही कर पाने की स्थिति में है इस तरह के आदेश को वापस लिया जाना चाहिए जिससे  बाजारों में भय का माहोल समाप्त हो ।
महानगर टास्क फोर्स संयोजक पवन गौड व सह संयोजक अनुराग जयसवाल बबलू ने कहा कि किसी भी व्यापारी के उत्पीड़न की सूचना पर टास्क फोर्स तुरंत मौके पर पहुंच कर विरोध दर्ज कराएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकांत शर्मा,युवा महामंत्री विनायक पोद्दार व मनोज विश्वकर्मा,वरिष्ठ मंत्री जय कुमार शर्मा,उपाध्यक्ष भोला मिश्र,मार्बल मार्केट अध्यक्ष अशोक केसरवानी,विजय गुप्ता,प्रखर शुक्ला,गौरव शर्मा,शिवांशु गुप्ता,सौरभ गौड,आशीष गुप्ता,आलोक गुप्ता,राघव त्रिवेदी, आशुतोष शुक्ला,प्रशांत मिश्र,नरेश चौरसिया,राकेश गुप्ता,विनोद दधीचि,प्रवीण चौधरी ,लालू गुप्ता, धीरज मिश्र,कमलेंद्र सिंह,सोनू तिवारी, सोनू गुप्ता आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×