सरकार ने कामगारो को सिर्फ लॉलीपॉप दिया : रूपम पाण्डेय

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की मुख्यालय/ उमरे/ प्रयागराज मे बैठक हूई जिसमे बजट और पेंशन पर चर्चा हूई।
प्रभारी  रूपम पाण्डेय ने बताया कि इस बजट मे Tax मे मध्यम वर्ग कामगारो को सरकार ने बस कान को घुमा कर पकङा है। आपको बता दे कि old resume tax  मे फायदा था क्योंकि उसमे  8oc के तहत सेविंग मे छूट थी आम आदमी बच्चो की पढाई, विवाह और बुढापे के लिये व्यवस्था करता था, मकान खरीदने/बनवाने पे होम लोन मे कुछ ब्याज और मुलधन मे छूट थी, 80 D मेडिकल पालिसी मे बिमारी मे इलाज और छूट  थी जबकि नये tax मे छूट नही मध्यम वर्ग को कोई फायदा नही।
कामगार सरकार को पूरा tax दे फिर हर समान,खान-पान,दवा आदि पर भी tax दे, पढाई, विवाह, मकान खरीद पर भी tax दे मतलब एक कामगार से कई बार tax लिया जा रहा है।
सरकारी कामगारो को उम्मीद थी कि कुछ राज्यो मे जैसे पुरानी पेंशन बहाल हूई है उसी तरह सरकार केंद्र मे पुरानी पेंशन बहाल होगी परन्तु सरकार ने निराशा दी जबकि मंत्री और नेत पेंशन ले रहे और कामगार को पेंशन विहीन रखा है। सरकार ने कामगारो को सिर्फ लॉलीपॉप दिया है।
इस बैठक मे शाखा अध्यक्ष अजय सिंह, बृजेश चौहान, सभाजीत चौबे, विरेन्द्र कुमार, विपुल पाण्डेय, अमरेंद्र तिवारी, प्रह्लाद कुमार, भरतजी मिस्र अकिंतेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×