“आगाज कानपुरियों का” ग्रान्ड फिनाले 21 जून को

आशीष पान्डेय
कानपुर में मिडास परिवार द्वारा होने वाली पाँचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम आगाज कानपुरियों का के तहत ओरोजिनल बाथरूम सिंगर एवं कानपुर ग्लैमर का आज तृतीय ऑडिशन आर्य नगर स्तिथ गैंजेस क्लब में आयोजित किया गया ! जिसका “आगाज कानपुरियों का” ग्रान्ड फिनाले दिनांक 21 जून 2023 रेलवे ग्राउन्ड, निराला नगर कानपुर नगर उ०प्र० में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमे मिडास परिवार से कार्यक्रम का आयोजन उपेन्द्र मिश्रा (सीएमडी) एवं शैलेंद्र पांडे (शैलु भैया) रहे ! जिसमें मुख्य अथिति के रूप में काजल किरण , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गोपाल तुलसीयान ,  योग गुरु ज्योति बाबा, आदित्य पोद्दार, मनोज शुक्ला महाकाल उपस्थित रहे… तथा सत्येंद्र अंदाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया !
देर रात तक चले ऑडिशन  का संचालन कर रहे अजय बाजपाई जी ने बताया की स्पेशल चाइल्ड, हैंडीकैप्ट बच्चों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा और साथ ही बाथरूम सिंगर, मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, एवं मिमिक्री के कानपुर, मैनपुरी, आगरा, लखनऊ, उन्नाव, गोरखपुर आदि जिलों से लगभग 600 से ज्यादा बच्चों ने आज परफॉरमेंस दिया..! जज पैनल में अमन शिव हरे, ऋचा मौर्या , ज्योत्सना गुप्ता, पूजा सहानी , सतेंद्र अंदाज , ललित कश्यप , हर्ष हजारिया  , श्री सिंह रहें जिसमें अतिथि के रूप में अखिलेश अग्निहोत्री, विनीता अग्रवाल , इला बाजपाई, रोहित सिंह सागरी , कोमल गुनानी , रीता अरोरा, पूजा अग्रवाल , प्रिया यादव,प्रदीप शुक्ला (मोहित), सबबीर भाई कोला, संगीता पॉल रहे ! जिसमें मुख्य रूप से  अखिल खरे , निशा अग्रवाल , सुनीता शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, पूजा सक्सेना , रोज़ सिंह अर्चना वर्मा,बिंदु अग्रवाल , प्रीति रंजन , सुबोध आर्या , प्रीति सोनकर , राखी गुप्ता , दीप्ति शर्मा , विनीत शर्मा, मोनू बॉक्सर ,अंकुश खुल्लर ,अचिन अरोड़ा आदि लोग मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बंगाल में आरजी कर जैसी एक और वारदात, मेडिकल छात्रा को अस्पताल के बाहर से घसीटकर ले गए और रेप किया | कांग्रेस नेता ने की राहुल के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग, बीजेपी ने पूछा- 99 बार चुनाव हारने के लिए? | Modi के लिए Trump का खास संदेश लेकर आये Sergio Gor, Jaishankar और Vikram Misri से की मुलाकात, India-US संबंधों में होगा बड़ा सुधार | सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण "SIR' को बताया सही
Advertisement ×