दिल्ली अस्पताल के हॉस्टल में 2 छात्राओं से ‘गंदी बात’! इस वजह से उतरवाए गए कपड़े

दिल्ली के एक नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, हॉस्टल की वार्डन ने चोरी के शक में कथित रूप से दो छात्राओं के कपड़ उतरवाए. दोनों छात्रों का आरोप है कि उनको अपमानित किया गया और उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई. इस संबंध में छात्राओं ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे पीसीआर के पास एक फोन कॉल आई थी, जिसमें एलएनजेपी हॉस्पिटल के अहिल्याबाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग की दो छात्राओं के कथित तौर पर उत्पीड़न और कपड़े उतरवाने के बारे में जानकारी दी गई. मामले की जांच जारी है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान ये मालूम हुआ कि कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली बीएससी नर्सिंग लास्ट ईयर की 2 स्टूडेंट्स, अन्य छात्राओं और वार्डन के साथ मंडी हाउस में हो रहे एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं. इस दौरान वार्डन ने देखा कि उसके बैग से 8,000 रुपये गायब थे. फिर वार्डन को 2 छात्राओं पर चोरी का शक हुआ.

अधिकारी ने आगे बताया कि आरोप के मुताबिक, वार्डन ने अन्य गर्ल स्टूडेंट्स की मदद से इन दोनों छात्राओं के कपड़े उतरवाए और उनकी तलाशी ली, पर उनके पास चोरी के रुपये बरामद नहीं हुए. पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद दोनों गर्ल स्टूडेंट के परिजन हॉस्टल पहुंचे और कॉलेज प्रशासन से शिकायत की. उन्होंने आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में इसको लेकर एक शिकायत भी दर्ज कराई है.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच के बाद आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-354 के तहत एक जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. अफसरों ने बताया कि ये केस तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया जाएगा. पुलिस के अनुसार, कॉलेज मैनेजमेंट की तरफ से इस केस में एक जांच कमेटी का गठन किए जाने की सूचना है, जिसमें प्रिंसिपल और अन्य सीनियर टीचर शामिल हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी वार्डन का हॉस्टल से ट्रांसफर कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
Trump के लिए Nobel Committee से भिड़ गए पुतिन, कहा- US प्रेसिडेंट ने शांति के लिए क्या कुछ नहीं किया | उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 160 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी | दंगा हो जाएगा...SIR पर ममता की सीधी चेतावनी, चुनाव आयोग को धमकाने पर भड़की बीजेपी | शुभेंदु अधिकारी, पवन सिंह समेत BJP नेताओं को मिली VIP सुरक्षा, खुफिया रिपोर्टों में जान को खतरा बताया गया
Advertisement ×