
कानपुर। लायर्स एसोसियेशन अध्यक्ष पं रवीन्द्र शर्मा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से लखनऊ में मिले सर्वप्रथम पूर्व में अधिवक्ता हितार्थ किए गए कार्यों के लिए उनका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया फिर उन्हें अधिवक्ता पेंशन योजना को लागू किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित प्रतिवेदन देते हुए बताया की वरिष्ठ अधिवक्ताओ की कोई सामाजिक सुरक्षा न होने से 80__85 वर्ष तक के वायोवृद्ध और अशक्त अधिवक्ता अपने जीविकोपार्जन हेतु कार्य करने को विवश है बुजुर्ग अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना जिसके अंतर्गत वरिष्ठि अधिवक्ताओं को रिटायरमेंट की शर्त पर आजीवन रु 15000 प्रतिमाह पेंशन देय हो लागू की जाए और योजना के सुलभ क्रियान्वयन हेतु बजट में निश्चित धनराशि का बजटीय प्रावधान किया जाए । प्रतिवेदन प्राप्त कर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं स्वयं वकील हूं वकीलों की समस्याओं और उनके दुख दर्द को भली भांति जानता हूं पूर्व में भी अधिवक्ता हितार्थ कई कार्य किए है और अपने बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना भी लागू कराएंगे।
वार्ता करने वालों में संजीव कपूर शिवम गंगवार शुभम जोशी रहे।
उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में सुनील भल्ला अरविंद दीक्षित रिजवान अखिलेश कुमार अंकुर गोयल मोहित शुक्ला राघव तिवारीअंकुर शुक्ला उत्कर्ष तिवारी इंद्रेश मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।