कानपुर। मोतीझील प्रांगण में लगे दीपावली बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली इस मौके पर दुकानदारों ने बताया कि त्योहारों की खरीददारी करने को महिलाएं और युवाओं में बड़ी दिलचस्पी है। बाजार में आई नगर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने दुकानों पर पहुंच दुकानदारों से बातचीत की। प्रांगण में लगे किचन किंग के स्टॉल पर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने डायरेक्टर शिवम पटेल से वार्ता कर मसालों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए किचन किंग मसालों की प्रशंसा की। इस मौके पर डायरेक्ट शिवम पटेल ने बताया कि किचन किंग के द्वारा गरम मसाला, सब्जी मसाला , हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर सहित सभी प्रोडक्ट छोटे तथा बड़े पैकेट में उपलब्ध है।
बर्रा से आई ग्रहणी संगीता शर्मा ने किचन किंग मसाले के द्वारा स्टॉल पर लगे गेम को खेलकर गिफ्ट प्राप्त किया। डायरेक्टर शिवम पटेल से पूछे जाने पर कि कुछ माह पूर्व ही जांच में कई बड़ी कंपनियों के द्वारा मसालों में गुणवत्ता ना होने की बात सामने आई थी। इस सवाल के जवाब पर डायरेक्टर शिवम पटेल ने खुले तौर पर कहा कि किचन किंग मसाले देश के मसाले है तथा किचन किंग हर ग्रहणी के रसोई की शान है। गुणवत्ता की बदौलत ही किचन किंग ने बाजार में अपनी अलग पहचान बना रखी हैं।