“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत कन्या जन्म उत्सव का आयोजन डफरिन हॉस्पिटल में किया गया आयोजित

कानपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत कन्या जन्म उत्सव का आयोजन डफरिन हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चियों की मां से केक कटवाकर 25 नवजात बच्चियों की मां को बेबी किट वितरित कर समाज में बेटियों के महत्व को उजागर किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति यह दर्शा रही है कि आज बेटियां बेटों से बहुत आगे पहुंच चुकी है, और बेटियों में बहुत सारा टैलेंट भरा हुआ है तथा सरकार उसको उजागर करने में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है । आज बहुत सारी   लड़कियां फील्ड  में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 2050 तक जब इन बच्चियों का विवाह  होगा तब तक उन्हें दहेज देना नहीं बल्कि दहेज मिलेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण दे रही है। आज बेटियां लड़कों से आगे बेहतर कार्य करते हुए अपना परचम फहरा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लिंग समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम  के माध्यम से बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित किया जाना है, जिससे समाज में जागरूकता बढ़े और कन्या जन्म का स्वागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार  द्वारा बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए कई योजनाएं  चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक अहम योजना है, जिसके तहत अब तक 23.10 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।  महिला एवं बाल विकास विभाग की कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत -बालिका के जन्म पर 5,000 रुपये व एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 2,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा कक्षा 1 और 6 में प्रवेश पर 3,000-3,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा कक्षा 9 में प्रवेश पर 5,000 रुपये और 10वीं या 12वीं पास करने के बाद स्नातक या डिप्लोमा में प्रवेश पर 7,000 रुपये दिए जा रहे हैं। इस तरह, एक लाभार्थी को कुल 25,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिससे उसकी शिक्षा और भविष्य सुरक्षित हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरि दत्त नेगी, जिला प्रोवेशन अधिकारी जयदीप, मुख्य अधीक्षका डफरिन हॉस्पिटल समेत अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: बीपीएस न्यूज राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र व ऑनलाइन न्यूज चैनल (पोर्टल)..... आपकी कोई समस्या है या आपके क्षेत्र के आसपास कोई घटना, दुर्घटना घटी है या कोई जुर्म हुआ है, तो कृपया कॉल करें 8423454502 या व्हाट्सएप करें 9335908846 या ईमेल करें bps.knp786@gmail.com ...... अपनी दुकान, संस्थान, कार्यालय का विज्ञापन लगवाने व शुभकामना संदेश देने के लिए संपर्क करें:- 8423454502 ..... लेटेस्ट खबरें पढ़नेॅ व देखने के लिए लॉगिन करें:- www.bpsnews.in ..... बीपीएस न्यूज (पोर्टल) में सबसे कम रेट पर विज्ञापन लगवाएं... पैकेज:- 599रु 1 माह, 1499रु 3 माह, 1999रु 6 माह, 2499रु 1 वर्ष ................ कुरान, कलम और कॉपी के बाद अब नॉनवेज की डिमांड, अपने भाई से बात करना चाहता है तहव्वुर..... संभल के सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट, ईद और होली को लेकर दिए बयान पर मचा था बवाल..... Ghaziabad स्टेशन पर औरंगजेब की पेेंटिंग को लेकर हंगामा, मुस्लिम आक्रांता बता पोती गई कालिख