कानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय नाथ द्वारा प्रातः 08:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डा० यशोवर्धन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, डा० के०के० गुप्ता, डा० प्रतीक श्रीवास्तव, डा० विपुल चतुर्वेदी उपस्थित थे। चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी जो खेद जनक है। चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि स्वयं पर्यवेक्षण कर सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें एवं इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी/कर्मचारियों में नियमित वार्ड आया अपराजिता, फार्मेसिस्ट सतेन्द्र कुमार, फार्मेसिस्ट वन्दना संचान एवं एन०एम०ए० एकराम तथा संविदा में डी०एस० शुभम यादव एवं आप्ट्रोमेटिस्ट नेहा साहू अनुपस्थिति पाए गए जिनका एक दिन का वेतन बाधित किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौबेपुर को निर्देशित किया है कि चिकित्सालय में सफाई संतोष जनक नहीं पायी गयी। चिकित्सालय के आंतरिक एवं बाहरी परिसर में स्वयं निरीक्षण कर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितताओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार व्यवस्था सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर 02 दिवस में अनुपालन आख्या अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें। अनुपस्थित चिकित्साधिकारी/कर्मचारियों का दिनांक 08-07-25 को वेतन अवरूद्ध किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के क्रम निरीक्षण अभियान के तहत डा० रमित अशोक कुमार रस्तोगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रातः 9:30 बजे डी०टी०सी० गुजैनी कानपुर नगर का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान 10 लोग अनुपस्थित पाये गये एवं प्रातः 10:23 बजे यू०पी०एच०सी० अहिरवा का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन लोग अनुपस्थित पाये गये। अर्बन हेल्थएवं वेलनेस सेंटर कांशीराम कालोनी का प्रातः 10:44 बजे निरीक्षण किया गया, जिसमें समस्त कर्मी उपस्थित मिले एवं प्रातः 11:00 बजे यू०पी०एच०सी० सजारी का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें समस्त कर्मी उपस्थित मिले। समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये एवं एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने हेतु निर्देश दिये गये।
डा० यू०बी० सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा० राजेश्वर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रातः 09:15 बजे डी०टी०सी० सर्वोदय नगर कानपुर नगर का आकस्मिक संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें सेंटर में ताला लगा पाया गया। समस्त स्टाफ अनुपस्थित माना जाय। डी०टी०सी० नवाबगंज का प्रातः 09:25 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें 12 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज्योरा का प्रातः 9:45 बजे निरीक्षण किया गया, जिसमें 08 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर का प्रातः 10:00 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन कर्मी अनुपस्थित पाये गये। समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये एवं एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने हेतु निर्देश दिये गये।
डा० एस० पी० यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रातः 10:26 बजे डी०टी०सी० कैण्ट, कानपुर नगर का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें एक चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये एवं डी०टी०सी० अनवरगंज में प्रातः 9:10 बजे औचक निरीक्षण में 05 कर्मी अनुपस्थित पाया गया एवं यू०पी०एच०सी० चाचा नेहरू में प्रातः 9:45 बजे औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये एवं अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने हेतु आदेश दिये गये।