कानपुर। समाज कल्याण राज्य मंत्री उ०प्र० सरकार असीम अरूण से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की और पास्टर्स एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के बारे में उन्हें बताया। सभ्य ही मसीह समाज के तमाम कार्यक्रमों के बारे में उनसे चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में उनसे कहा, साथ ही माननीय मंत्री से एसोसिएशन के शपथग्रहरण समारोह में आने का उन्हें न्योता भी दिया। असीम अरुण ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी।प्रतिनिधि मण्डल में पादरी संजय आलविन, पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी ए.बी० सिंह, मिसेज हेलीना सिंह, भाई एशराज साइलेस, पादरी के.टी. एन्थनी, पादरी सैमसन मसीह, पादरी पारस नाथ इत्यादि लोग सम्मितल थे।