बिहार में जारी SIR को लेकर लगातार बवाल जारी है, विधानसभा के भीतर आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीत तीखी बहस देखने को मिली।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बायन पर दोनों ओर से हंगामा होने लगा, जिसके बाद जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा।” इसके बाद हंगामा और बढ़ गया और स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया।
विधान सभा के बाहर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुआ है, उससे विरोधी दल के लोग घबराए हुए हैं और वे कुछ भी कह रहे हैं। उन लोगों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है। SIR पर साफ तौर पर उन लोगों को पूरी तरह बता दिया गया था, जब पहली सप्लीमेंट्री पर भी वही चर्चा हुई और जो फेक न्यूज है उसको बता रहे हैं। जो मतदाता मृत हैं, उनके मतों से बिहार के लोकतंत्र की स्थापना कैसे हो सकती है? जिसे मताधिकार प्राप्त है वह मत करेंगे और चुनाव जीताएंगे। जनता तय करेगी और जनता के आशीर्वाद से ही कोई भी चुनाव जीतेगा।
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार हमारे भाषण को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था। सदन में मेरे माता-पिता को गाली दी जा रही थी लेकिन मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मां-बहनों की गाली वो व्यक्ति दे रहा था। मैंने स्पीकर को आपत्ति दर्ज कराई है कि वीडियो रिकॉर्डिंग निकाली जाए। कल उपमुख्यमंत्री गाली दे रहा था, आज इनके चेले गाली दे रहे हैं। हम मुद्दे की बात कर रहे थे, सच सुनने की हिम्मत भाजपाई गुंडों में नहीं रह गई है। पहली बार देखा गया कि सत्ता पक्ष के लोग ही सदन में हंगामा कर रहे हैं।