कानपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर के कांग्रेसजनों ने मेस्टन रोड में सत्याग्रह करते हुए मोदी सरकार से भारत के सम्मान अनुरूप जवाब देने की मांग करी। डॉनल्ड ट्रंप होश में आओ मोदी जी जवाब दो के नारे लगे। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अमरीका की तारीफ ही तारीफ में भारत पर टैरिफ लग गया और हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप का कोई फायदा नहीं हुआ।
ट्रंप ने कई बार दावा किया कि उन्होंने युद्धविराम करवाया और इसलिए करवाया था ताकि भारत-अमेरिका के बीच में अच्छा व्यापार समझौता हो। लेकिन वो नहीं हुआ उल्टा घोषणा करी कि 25% टैरिफ लगेगी और पेनल्टी भी लगेगी।और उल्टा रूस जैसे देशों से खरीद न करने की भी अप्रत्यक्षक शर्तें रख रहा है। भारत में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के जनरल को अमरीका भोजन पे आमंत्रित कर रहा है। अमरीका लगातार भारत का अपमान कर रहा है और मोदी जी चुप हैं। मांग की गई कि भारत सरकार सुनिश्चित करे कि व्यापार का नुकसान न हो और भारत के सम्मान और संप्रभुता भी स्थापित रहे।
महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, हरीश बाजपई, निजामुद्दीन खान, शंकर दत्त मिश्रा, नदीम सिद्दीकी, पदम मोहन मिश्रा, रितेश यादव, इकबाल अहमद, राकेश साहू, आनंद शुक्ला, शंकर राय, अजय श्रीवास्तव शीलू, ओम तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, इजहारुल अंसारी, इकबाल अहमद, राज लक्ष्मी, रवि किशन भारती, अब्दुल जब्बार, हाजी जलील, रोशनी चौधरी, फुजैल अंसारी, नूर आलम, अमिताभ मिश्रा, हमजा निहाल, जितेंद्र गिरी, आजाद बौद्ध, अमरनाथ वाल्मीकि, विनोद अवस्थी, छेदीलाल, उमा शंकर तिवारी आदि थे।