सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा तेली समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने के विरोध में दिया ज्ञापन

कानपुर। सलेमपुर 71 लोकसभा के सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा तेली समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने के विरोध में भारतीय तैलिक साहू राठोर महासभा उत्तर प्रदेश कानपुर महानगर की टीम ने डॉक्टर वी के साहू प्रदेश महामंत्री भारतीय तैलिक साहू राठोर महासभा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी कानपुर के द्वारा लोकसभा अनुशासन समिति लोकसभा नई दिल्ली भारत को संबोधित करते हुए अपना ज्ञापन देकर तेली समाज को उनके इस वक्तव्य से गहरा आक्रोश व्याप्त है।
पत्र के माध्यम से सपा सांसद रमाशंकर राजभर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष स्वस्तिक कृष्णन साहू, कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र साहू, एडवोकेट जेके साहू, एडवोकेट सचिन साहू, एडवोकेट अमित साहू, एडवोकेट चंद्रेश साहू, एडवोकेट अनिल गुप्ता, वीरेंद्र राठौर, पृथ्वी पाल साहू, आनंद गुप्ता, पदम साहू, सुधीर साहू, संदीप साहू, शंकर लाल साहू, अंकुर, राजू प्रधान, सी के साहू, शारदा प्रसाद सहित भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा कानपुर के दर्जनों पदाधिकारी एवं समाज के स्वजाती बंधु मौके पर उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वी के साहू ने बताया की सलेमपुर के सपा सांसद रामशंकर राजभर ने तेली समाज को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी जिसको संज्ञान में लेकर पूरे प्रदेश का तेली समाज आक्रोशित है और प्रदेश के समस्त जनपदों में सांसद के वक्तव्य को लेकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन एवं विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपने सांसद के कृत का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव से अपने सांसद पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
Trump के लिए Nobel Committee से भिड़ गए पुतिन, कहा- US प्रेसिडेंट ने शांति के लिए क्या कुछ नहीं किया | उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 160 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी | दंगा हो जाएगा...SIR पर ममता की सीधी चेतावनी, चुनाव आयोग को धमकाने पर भड़की बीजेपी | शुभेंदु अधिकारी, पवन सिंह समेत BJP नेताओं को मिली VIP सुरक्षा, खुफिया रिपोर्टों में जान को खतरा बताया गया
Advertisement ×