कानपुर। ब्रम्हाकुमारीज, कानपुर नगर की ओर से भारत की आजादी के 78वर्ष पूरे होने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृक्षारोपण व झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन शिव ज्ञान सरोवर, तुलसीनगर, कानपुर में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में शरद प्रकाश अग्रवाल आयकर अधिकारी, भारत सरकार ने सपत्नीक औषधीय पौधों का रोपण किया तथा 79वें स्वत्रंता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया तथा सामूहिक राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, देशप्रेम, त्याग व बलिदान के बाद प्राप्त आजाद भारत को अध्यात्मिक बल व नव सृजन के साथ भारत को विश्वगुरु बनने की दिशा में सबको मिलकर साथ देने का संकल्प दिलाया।
तत्पश्चात समाजसेवी लेखिका एवं कवियत्री सीमा अग्रवाल जागृति ने तिरंगा है मेरा अभिमान, जब जब वक्त पड़ेगा हम दे देगें अपनी जान, कविता प्रस्तुत करते हुये पर्यावरण सुधारने हेतु अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण पर बल दिया।
ब्रम्हाकुमारीज नवीननगर,काकादेव की प्रभारी वीके अर्चना दीदी ने शिव परमात्मा के ज्ञान पवित्रता सुख शांति का संदेश दिया। आजादी में स्वत्रंतता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया तथा कहा सच्ची आजादी में बुराइयों अर्थात पाँच विकारों को दूर करने हेतु सहज राजयोग सीखने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि प्रकाशमणि दादीमाँ की स्मृति में पूरे देश में अगस्त माह में रक्तदान का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत 24 अगस्त, 2025 को सिंधी धर्मशाला, शास्त्री नगर कानपुर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन संचालन राजेन्द्र श्रीवास्तव भाई तथा आभार सीए रीतेश कटियार भाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरिता दीदी, बी0एल0 गुलाबिया, सुनील सुमन, सीमा जागृति, ओमप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, शुभम सिंह, जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।