महोबा। समाजवादी व्यापार सभा महोबा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साहू के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव के सानिध्य में जिलाधिकारी महोदया महोबा को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व प्राइवेट व्यक्ति वीरेंद्र दीक्षित के द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली के संबंध में ज्ञापन के माध्यम से शिकायत पत्र सोपा गया जिसमे जिलाधिकारी महोदया को सादर अवगत कराया गया है कि समाजवादी व्यापार सभा महोबा के जिला अध्यक्ष होने के नाते निरंतर दुकानदारों की शिकायत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खिलाफ मिल रही थी विभाग में एक प्राइवेट व्यक्ति वीरेंद्र दीक्षित जो विगत कई वर्षों से विभाग के भ्रष्टाचार में शामिल होकर दुकानदारों से सैंपल व फूड लाइसेंस के नाम पर विभाग के लिए अवैध वसूली करने का कार्य करता है।
विभाग के अधिकारियों की जानकारी में यह सब काम चल रहा है । अधिकारी कोई भी रहे पर अवैध वसूली करने का काम वीरेंद्र दीक्षित ही करता है। इसके कई सबूत दुकानदारों के पास उपलब्ध है। भ्रष्टाचार इतने चरम पर है कि व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं। एक तरफ ऑनलाइन व्यापार से तबाह दुकानदार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है ऊपर से खाद्य सुरक्षा के नाम पर विभाग की अवैध वसूली से गरीब, फुटपाथ ठिलिया, रेडी वाले दुकानदार बहुत परेशान है। विभाग द्वारा प्रत्येक दुकानदार से लाइसेंस जारी करने के समय भारी भरकम रकम वसूल की जाती है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों की इस भ्रष्टाचार में शामिल होने के पुख्ता सबूत है। वर्तमान में तैनात फूड इंस्पेक्टर पूर्व में लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ में इसी अवैध वसूली के करण सस्पेंड हो चुका है फिर भी उनको महोबा में तैनाती मिल गई परंतु उनके आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ महोदया महोबा आल्हा ऊदल जैसे वीरों की भूमि रही है जब उन्होंने पृथ्वीराज सिंह चौहान को पराजय कर दिया था तो यह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों व प्राइवेट व्यक्ति के ऊपर एफआईआर दर्ज करा कर विभागीय जांच कराई जाने की कृपा करें।
जो दोषी हो उनपर ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। समाजवादी व्यापार सभा के धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में शोभालाल यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव, जिलामहासचिव ताहिर उद्दीन सिद्दीकी, संतोष कुमार साहू जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा, प्रेम विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष / सांसद प्रतिनिधि, जीतू यादव बागी राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा, महेश प्रसाद निषाद जिला उपाध्यक्ष, तारिक हुसैन सिद्दीकी बाबा, डॉक्टर सनत राजपूत, इंजीनियर रमेश चंद्रा शिवहरे, जुझार उर्फ राजेश यादव, कल्लू यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, नरेश यादव जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा, सद्दाम हुसैन सेक्टर प्रभारी चरखारी, नंदू रैकवार, अवधेश रैकवार एडवोकेट, जावेद खान सभासद, असरफ खान, साजिद अली नगर अध्यक्ष व्यापार सभा, लवकुश यादव, अमित नारायण राजपूत, सुरजीत यादव सहित तमाम समाजवादी उपस्थित रहे।