एस एन सेन बा वि पी जी कॉलेज में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम

कानपुर। एस एन सेन बा वि पी जी कॉलेज में इनोवेशन सेल के तत्वावधान में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम संकल्प: हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वोमेन के 10 दिवसीय अभियान के अंतर्गत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रबन्ध तंत्र के सचिव पी के सेन, प्राचार्या प्रोफ़ेसर डॉ सुमन तथा राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने किया। एंटी क्राइम ब्यूरो के चेयरमैन एडवोकेट रिजवान अली खान, महिला थाने की एस एच ओ कमर सुल्ताना, महिला कल्याण विभाग की काउंसलर मनोवैज्ञानिक डॉ राबिया सुल्ताना, श्रम विभाग तथा यूनिसेफ के टेक्निकल रिसोर्स पर्सन प्रतीक श्रीवास्तव, महिला कल्याण की जिला कोऑर्डिनेटर मोनिका यादव, महिला कल्याण विभाग की जेंडर स्पेशलिस्ट शैल शुक्ला तथा रागिनी श्रीवास्तव ने छात्राओं को अपने अपने विषय की जानकारी देते हुए हौसला बढ़ाया और बताया जीवन के संघर्ष में सरकार और महिला कल्याण मंत्रालय विभिन्न प्रकार से सहयोग के लिए तत्पर है।
सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता के लिये फ्री विधिक सहायता, पुलिस सहायता और अन्य सहायता योजनाएं संचालित की हैं जो तभी कारगर होंगी जब आपको उसकी जानकारी हो। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने जानकारी प्राप्त कर स्वयं का संबल बढ़ाया और भविष्य में स्वयं एवं अन्य महिलाओं की सुरक्षा में भागीदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम में छात्राओं के अतिरिक्त महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। डॉ प्रीति सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रो रेखा चौबे, प्रो गार्गी यादव, प्रो अलका टंडन, कैप्टन ममता अग्रवाल, डा रचना निगम, डॉ शुभा, डॉ अनामिका और डॉ समीक्षा सिंह ने सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बंगाल में आरजी कर जैसी एक और वारदात, मेडिकल छात्रा को अस्पताल के बाहर से घसीटकर ले गए और रेप किया | कांग्रेस नेता ने की राहुल के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग, बीजेपी ने पूछा- 99 बार चुनाव हारने के लिए? | Modi के लिए Trump का खास संदेश लेकर आये Sergio Gor, Jaishankar और Vikram Misri से की मुलाकात, India-US संबंधों में होगा बड़ा सुधार | सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण "SIR' को बताया सही
Advertisement ×