भाजपा विधायक द्वारा 10 प्रतिशत कमिशन लेना स्वीकार करने वाले बयान पर कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा शिकायत पत्र

  • पुलिस कमिश्नर ने जांच कर कार्यवाही का दिया निर्देश
कानपुर। भाजपा विधायक द्वारा 10 प्रतिशत कमिशन लेना स्वीकार करने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कानपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात कर विधायक के इस बयान पर जांच और कार्यवाही की मांग की। अखिल कुमार ने विस्तार से पूरी बात सुनी और जांच कर कार्यवाही का निर्देश भी दिया।
अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को शिकायत पत्र के साथ पेन ड्राइव भी दी। जिसपर कमिश्नर ने कहा कि पेन ड्राइव आप आईओ को दीजियेगा क्योंकि मैं जांच कर कार्यवाही का आदेश दे रहा हैं। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि विधायक ने सार्वजनिक रूप से कमिशन लेने की बात स्वीकारी है जो धारा 173 के तहत अपराध है। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कमिश्नर से कहा कि बीएनएस की धारा 173 समेत उचित धाराओं में कार्यवाही होनी चाहिए। मौखिक रूप से घूस मांगने पर लोगों को जेल हो जाती है, मौखिक रूप से महापुरुष या नेता को गाली देने पर मुकदमे दर्ज हो जाते हैं, तो विधायक के भ्रष्टाचार को सवीकार करने पर तो कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। कमिश्नर आखिल कुमार ने जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया।
अध्यक्ष पवन गुप्ता, प्रतिभा अटल पाल, दीपक त्रिवेदी बल्ली, अतीक अहमद शहजादे, पूजा भारद्वाज, पदम मोहन मिश्रा, रितेश यादव, राकेश साहू, मुकेश कन्नौजिया, जावेद उस्मानी, शांतनु दीक्षित, धर्मेंद्र चौहान, विनोद अवस्थी, तिलक चंद अहिरवार, आजाद बौद्ध, विजय शाह, राजेश कुमार, आरिफ सिद्दीकी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×