चोरी की अफवाह फैला रहे तीन अभियुक्त को बाबूपुरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर। बाबूपुरवा थाना अंतर्गत बगाही चौकी और बाकरगंज बाजार चौकी क्षेत्र में फर्जी चोरी की अफवाह फैलाने वाले तीन अभियुक्त को बाबूपुरवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सोमवार शाम 7:30 के लगभग चोरी की अफवाह फैला रहे थे। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया था।
हालांकि बाबू पूर्वा पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को समझा बूझाकर शांत किया। लोगों से अफवाह न फैलाने की गुजारिश की। वही चोरी की अफवाह फैलाने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
करण सिंह पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी 130/08 बगाही भट्टा, प्रिंस भारती पुत्र स्वर्गीय रंजीत भारती उम्र 18 वर्ष निवासी 130/42 बगाही, अनस पुत्र बाबर उम्र 26 वर्ष निवासी मकान नंबर 974 मछरिया अफवाह फैला रहे थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार चौबे, उप निरीक्षक आलोक कुमार, उपनिरीक्षक आफताब, उप निरीक्षक कृपा शंकर, हेड कांस्टेबल 2033 देवेंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल 581 अजमल खान, कांस्टेबल 3650 धीरेंद्र कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बंगाल में आरजी कर जैसी एक और वारदात, मेडिकल छात्रा को अस्पताल के बाहर से घसीटकर ले गए और रेप किया | कांग्रेस नेता ने की राहुल के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग, बीजेपी ने पूछा- 99 बार चुनाव हारने के लिए? | Modi के लिए Trump का खास संदेश लेकर आये Sergio Gor, Jaishankar और Vikram Misri से की मुलाकात, India-US संबंधों में होगा बड़ा सुधार | सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण "SIR' को बताया सही
Advertisement ×