दिखने लगा चौपाल का असर–आई शिकायत हुआ निस्तारण…. जन चौपाल में 175 में से 102 शिकायतों का हुआ तत्काल समाधान

  • 10 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में हुआ जन चौपाल का आयोजन
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर के नेतृत्व में शासन की मंशा “गांव की समस्या, गांव में समाधान” के अनुरूप जनपद की 10 ग्राम पंचायतों (प्रत्येक विकास खण्ड से 01) में तृतीय जन चौपाल का आयोजन किया गया।
जन चौपालों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया और अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखीं। चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी, आवेदन की प्रक्रिया एवं ग्रामों में अब तक हुई प्रगति से जन समुदाय को अवगत कराया गया।
चौपालों में साफ-सफाई अभियान, मनरेगा कार्यों, मजदूरी भुगतान, महिला मेट व समूह गतिविधियों, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए कार्य, ग्राम पंचायत में लगी लाइटें, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, नाली, सड़क/संपर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन एवं संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, संचारी रोग नियंत्रण, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी व एएनएम केंद्र, पेंशन तथा छात्रवृत्ति आदि का निरीक्षण भी किया गया।
शिकायतों का मौके पर निस्तारण
कल्याणपुर ब्लॉक, ग्राम पंचायत गढ़ी – 13 में से 10 शिकायतों का निस्तारण
सरसौल ब्लॉक, ग्राम पंचायत सलेमपुर – 10 में से 07 शिकायतों का निस्तारण
भीतरगांव ब्लॉक, ग्राम पंचायत सिकहुला – 19 में से 07 शिकायतों का निस्तारण
घाटमपुर ब्लॉक, ग्राम पंचायत परास – 30 में से 08 शिकायतों का निस्तारण
पतारा ब्लॉक, ग्राम पंचायत बरनांव – 55 में से 31 शिकायतों का निस्तारण
विधनू ब्लॉक, ग्राम पंचायत घुरूआखेड़ा – 10 में से 09 शिकायतों का निस्तारण
चौबेपुर ब्लॉक, ग्राम पंचायत अमिलिहा – 05 में से 04 शिकायतों का निस्तारण
शिवराजपुर ब्लॉक, ग्राम पंचायत बैरी – 08 में से 08 शिकायतों का निस्तारण
बिल्हौर ब्लॉक, ग्राम पंचायत शिवराजपुर उर्फ शिवदत्तापुर – 17 में से 14 शिकायतों का निस्तारण
ककवन ब्लॉक, ग्राम पंचायत उट्ठा – 08 में से 04 शिकायतों का निस्तारण
कुल मिलाकर 175 प्राप्त शिकायतों में से 102 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
प्रमुख शिकायतें पेंशन का नियमित भुगतान न होना, जल निकासी की समस्या, मार्ग निर्माण, कूड़ा निस्तारण, राजस्व, विद्युत, पाइप पेयजल एवं आवास मांग से जुड़ी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×