अवैध पटाखे रखने पर अभियुक्त गया जेल 

कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के आदेश के क्रम में  पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल व अपर पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल कमिश्ररेट कानपुर नगर द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर के कुशल निर्देशन एवं मुझ प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 10 गत्ता (कार्टून) अवैध पटाखे (विस्फोटक) फूलझडी, अनार, छुरखुनरी, रॉकेट को मुखबिर खास की सूचना अभियुक्त प्रतीक उर्फ शाहील पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 30 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र स्व० मूलचन्द निवासीगण 118/398 कौशलपुरी थाना नजीराबाद कानपुर नगर उम्र करीब 62 वर्ष, से उनके मकान 118/398 कौशलपुरी थाना नजीराबाद कानपुर नगर में अन्दर एक कमरे में पटाखो का भण्डारण करके रखा है पर अभियुक्तगण उपरोक्त के घर से लगभग 256 किल्या० नाजायज पटाखे बरामद किया गया एवं अभियुक्तगण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 5 ज़्थी विस्फोटक अधिनियम 1884 में गिरफ्तार किया गया।
पूंछतांछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वताया गया कि माहव दिवाली में फुटकर फुटकर बेचकर लाभ कमाने के लालच में आकर में फंस गया इसलिए पटाखो को खरीद कर भण्डारण किया था जिसे दिवाली में बेच कर लाभ कमाया जा सके। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
Trump के लिए Nobel Committee से भिड़ गए पुतिन, कहा- US प्रेसिडेंट ने शांति के लिए क्या कुछ नहीं किया | उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 160 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी | दंगा हो जाएगा...SIR पर ममता की सीधी चेतावनी, चुनाव आयोग को धमकाने पर भड़की बीजेपी | शुभेंदु अधिकारी, पवन सिंह समेत BJP नेताओं को मिली VIP सुरक्षा, खुफिया रिपोर्टों में जान को खतरा बताया गया
Advertisement ×