- समस्याओं को सुना व समाधान का दिया आश्वासन
कानपुर। उपायुक्त यातायात रविंद्र कुमार के साथ यातायात भवन मीरपुर, कैंट में व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने घंटाघर चौराहा पर मंदिर के सामने बंद रास्ते व नरोना चौराहा पर सामने का रास्ता बंद होने का मुद्दा उठाते हुए इससे लगने वाले जाम के कारण उन्हें खोलने के लिए कहा और शहर में सभी चौराहों पर रेड सिग्नल को मैन्युअल व्यवस्था करके जिस तरफ जाम हो उस तरफ के हिस्से को खोला जाय और शहर के प्रमुख बाज़ारो मे जाम वाले हिस्सों में ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाय। फीटा महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि ग्रीन पार्क चौराहे के पास स्ट्रीट फूड लगने वाले व्यापारियों को घाट की तरफ लगाकर व्यवस्थित किया जाए क्योंकि यहां पर जाम लगता है।
फज़लगंज चौराहे पर बसों के सड़क पर खड़े होकर सवारी भरने से भी जाम लगता है उसको व्यवस्थित किया जाए। कपिल सब्बरवाल ने लाजपत नगर कानपुर मेडिकल सेंटर के पास लगने वाले जाम मे कट की पूर्व व्यवस्था के तहत कट खोलने की मांग की। शेषनारायन त्रिवेदी ने कहा कि बादशाही नाका चौराहे पर कट वाली जगह पर सिपाही खड़ी करने की मांग की जिससे जाम न लगे।
झकरकटी पुल मे बसें खड़ी करने की बात करने पर डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि इन बसों के लिए आर एम रोडवेज़ को पत्र लिखा है व अन्य सभी समस्याओ पर खुद जाकर देखकर सुधार करेंगे। यह भी कहा कि महानगर मे कही भी जाम लगने पर एरिया वाइस ट्रैफिक निरीक्षकों के मो न जारी किये जाएंगे जिससे व्यापारी व आम नागरिक जाम लगने पर उन्हें सूचना दे सके। बैठक मे भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री राजकुमार भगतानी, मिक्की मनचंदा, सत्यम मिश्र, एस के गुप्ता, आयुष द्विवेदी आदि थे।