कानपुर। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम थाना सेन पश्चिम पारा द्वारा चौकी क्षेत्र न्यू आजाद नगर के उमराव देवी इंटर कॉलेज क्षेत्र में सड़क व अन्य संवेदनशील स्थानों में भ्रमणशील रहकर बच्चों व महिलाओं को महिला संबंधी 1090, 1076, 1098, 112, 181, 108, 102 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। UPCop एप से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम व्हाट्सएप एवं फेसबुक आदि द्वारा होने वाले अपराध से बचने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई। एवं महिला सशक्तिकरण अभियान व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।