कानपुर। थाना बर्रा पर आवेदिका प्रिया शुक्ला पुत्री अवधेश कुमार त्रिवेदी (सेवानिवृत्त उ0नि0 उ0प्र0 पुलिस) निवासी 308 आई विश्व बैंक बर्रा थाना बर्रा कमिश्नरेट कानपुर नगर के द्वारा अपने पति विकास शुक्ला (फोरेस्ट गार्ड उ0प्र0 पुलिस) तथा ससुरालजानों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें दोनों पक्षों को चौकी बर्रा पर बुलाया गया। दौराने जांच पता चला कि इनके बेटे शिवाय शुक्ला का जन्मदिन है। तत्पश्चात इस बात को आधार बनाकर काफी समझाने बुझाने के बाद उभय पक्षों के बीच काफी समय से चले आ रहे विवाद का निपटारा कर सुलह समझौता कराया गया।
चौकी प्रभारी बर्रा उपनिरीक्षक विकास शर्मा व अन्य पुलिस बल के द्वारा सहानुभूति पूर्वक केक मंगाकर उभय पक्षों व उनके परिवारजनों के साथ शिवाय शुक्ला के जन्मदिन का केक काटा गया। जिससे दोनों परिवारों के बीच उत्पन्न विवाद की समाप्ति हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की आंखों में ख़ुशी के आंसू थे।