- फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच पाया आग पर काबू
कानपुर। बेकनगंज थाना क्षेत्र से भीषण आग लगने की सूचना पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें उठते ही लोग इधर-उधर भागने लगे और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसओ कैलाश चंद्र लाटूश रोड और कर्नलगंज एफएसओ प्रदीप शर्मा अपनी-अपनी यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व किया और लगभग 15 से 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कराया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और न ही जनहानि हुई।