एस एन सेन पी जी कॉलेज में छात्राओं की समस्याओं के निराकरण हेतु व्याख्यान का किया गया आयोजन

कानपुर। एस एन सेन पी जी कॉलेज में प्राचार्या प्रो सुमन के निर्देशन में वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। चूँकि आगामी 11 नवंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है इसलिए छात्राओं की समस्याओं के निराकरण हेतु इस व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान  में 62 छात्राओं तथा विज्ञान प्रकोष्ठ की विभागाध्यक्षों प्रो गार्गी यादव, डॉ प्रीति सिंह तथा डॉ शैल वाजपेयी प्रवक्ताओं ने छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के गुर सिखाए।
प्रश्नपत्र में आवंटित अंकों के अनुसार समय प्रबंधन कर किस प्रकार प्रभावशाली तरीक़े से उत्तर को प्रस्तुत किया जाए, विज्ञान के विषय में आवश्यक है कि उत्तर को संबंधित चित्रो के माध्यम से प्रस्तुत करें। छात्राओं ने 2 घंटे के व्याख्यान में अनेक तकनीकों को समझा और लाभान्वित हुए। अंत में छात्राओं ने अपनी समस्याओं को भी पूछा और विषयवार समस्याओं का निराकारन करते हुए छात्राओं को परीक्षा के लिए शुभकामना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
दोषियों को पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे... दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह का बयान, बोले- सख्त सज़ा होगी | "अखिलेश ने अपने दोस्त राहुल गांधी से कुछ नहीं सीखा", सपा प्रमुख के वोट चोरी के आरोपों पर केशव मौर्य का तंज | बिहार में नई सरकार का रास्ता साफ, नीतीश 20 को लेंगे शपथ, तेजस्वी बने विपक्ष के नेता | लखनऊ की महिला ने अपने मासूम बच्चे के इलाज की गुहार लगाई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल करवाई व्यवस्था
Advertisement ×