महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

  • 28-29 मार्च 2025 को इतिहास विभाग करेगा राष्ट्रीय संगोष्ठी
  • संगोष्ठी में 300 इतिहासकार, विचारक व छात्र होंगे सम्मिलित
कानपुर। एस. एन. सेन पी. जी  कालेज में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की गई। महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा दिनांक 28-29 मार्च 2025 को युग युगीन कानपुर (Kanpur through the ages: Unveiling the layers of History) के संदर्भ में यह प्रेस कॉन्फ़्रेंस की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुमन, प्रो निशि प्रकाश, प्रो गार्गी यादव, प्रो रेखा चौबे, प्रो अलका टंडन, प्रो चित्रा सिंह तोमर ने पत्रकारो से वार्ता की। कांफ्रेंस की ऑर्गनाइजर डॉ मनीषा दीवान ने बताया कि यह ICHR द्वारा प्रायोजित कांफ्रेंस हैं और इसमें लगभग 300 इतिहासकार एवं विचारक तथा छात्र सम्मिलित होंगे। मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की और बताया कि सी एस जे एम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक मुख्य अतिथि और बालमुकुंद विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र के अतिरिक्त 2 शैक्षणिक सत्र होंगे तथा द्वितीय दिवस में 2 शैक्षणिक सत्र तथा सामूहिक चर्चा के पश्चात वैलिडिक्टोरी सत्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×