नौकरी का झांसा देकर ठगा गया मासूम, डीएम ने कराया घर वापसी

कानपुर। जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह जब जन समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे, तभी एक महिला अपने 13 वर्षीय बेटे का हाथ थामे पहुँचीं। नाम पूछा गया तो उन्होंने खुद को अंजुलता निवासी नगर पंचायत माधौगढ़ जनपद जालौन बताया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति नौकरी का झांसा देकर उन्हें तथा उनके बेटे कृष्णा को कानपुर ले आया और रास्ते में रुपये छीनकर फरार हो गया।
अब दोनों के पास न तो खाने के लिए कुछ था और न ही घर लौटने का किराया। अंजुलता की आंखों में चिंता और लाचारी देखकर माहौल भावुक हो गया।
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नगर पंचायत माधौगढ़ के चेयरमैन राघवेंद्र व्यास से बात की। चेयरमैन ने पुष्टि की कि अंजुलता मोहल्ला माधौगढ़ निवासी रोहित सक्सेना की पत्नी हैं और कुछ दिन पूर्व ही बेटे के साथ कानपुर गई थीं। उनके पति नशे की लत से पीड़ित हैं और यह परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन चला रहा था।
जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों के भोजन की व्यवस्था कराई और घर लौटने के लिए बस किराया भी उपलब्ध कराया। मदद मिलते ही अंजुलता की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने भरभराई आवाज़ में डीएम का आभार व्यक्त किया। डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप हर जरूरतमंद की मदद करना हमारा कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: किसी से संबंध नहीं बिगाड़ेगा भारत, मोदी सबको लेकर चलेंगे साथ, US के साथ ही Russia से दोस्ती रहेगी बरकरार, India-Canada रिश्तों में भी आया सुधार | Trump के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर भड़के पूर्व PM देवगौड़ा, जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा- सबक सिखा सकते हैं भारत के छोटे व्यापारी-किसान | उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी | उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव नौ सितंबर को होगा : निर्वाचन आयोग | संस्कृत को भारत में घर-घर तक पहुंचाने, संचार का माध्यम बनाने की आवश्यकता : आरएसएस प्रमुख भागवत
Advertisement ×