
- छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर छठा बिखेरी
- तालियां बजाकर अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया
आशीष शर्मा
कानपुर। नौबस्ता, गल्लामंडी राजे नगर स्थित जय भारत हाई सेकेंडरी स्कूल में एनुअल फंक्शन, तरंग – 2024 मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। गणेश वंदना मे प्रिंस, आकाश, गोपाल, अभिनव, अक्षय, आशीष, गौरव, उदयभान, सूरज, युवराज ने श्री गणेश सा देवा ज्वाला सी जलती है आंखों में जिसकी गीत पर सभी बच्चों ने नृत्य कर झांकी प्रस्तुत की।

उसके बाद वैष्णवी, अंशिका, कल्पना, अवन्या, प्राची, खुशी आदि छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने कोई शहरी बाबू कोई लहरी बाबू, मैं निकला गड्डी लेके, तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा वरना मैं कुंवारा रह जाऊंगा, रानी तेरा लाया रे लाल शरारा, मुझको याद सताए तेरी, चिकनी चमेली, पव्वा चढ़ा के आई फिल्मी गानों पर नृत्य किया।

वही स्कूल के छोटे बच्चे प्रिंस और प्रिंसी ने राधा तेरी बिंदिया है कनपुरिया कृष्ण भक्ति संगीत पर कृष्ण राधा बनकर झांकी प्रस्तुत की। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल बनकर बच्चों ने लोगों को खूब हंसाया। स्वच्छता पर नाटक का मंचन किया गया। अंधविश्वास से पर्दा हटाने और लोगों को जागरूक करने के लिए ढोंगी बाबा नाटक का मंचन किया गया। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर हनुमान चालीसा पर मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई।

बड़े बच्चों द्वारा बागबान फिल्म की तर्ज पर नाटक का मंचन किया गया। आर्मी अटैक देशभक्ति पर बच्चों ने खूबसूरत नाटक का मंचन किया। लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें और मतदान करें। चलो सब साथ चलेंगे मिलकर मतदान करेंगे नृत्य गीत पर लोगों को जागरूक किया।

वही खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी झांसी की रानी बन, मेरा रंग दे बसंती चोला माय रंग दे बसंती चोला भगत सिंह, रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम महात्मा गांधी जैसे देश भक्ति के गानों पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत दी गई। दहेज प्रथा की कुरीतियों पर नाटक मंचन किया गया। नन्दी पे सवार होके भोला आया रे शिव भक्ति पर झांकी प्रस्तुत की गई।

आखरी में राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत कर सभी बच्चों ने नृत्य करते हुए फूलों की होली खेली जिसमें होली आई होली आई मस्ती छाई नृत्य कर सभी पर फूल बरसाए। अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों ने भी बच्चों का ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम समाप्त होने पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 82 बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।

बच्चों ने बताया कि हमें कार्यक्रम के लिए तैयार करने में स्कूल टीचर साक्षी मैंम का योगदान ज्यादा रहा। विद्यालय संचालक सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि 51 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तरंग 2024 एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को एनुअल फंक्शन के लिए ट्रेंड किया गया है।

हम उन बच्चों से व उनके माता-पिता से भी कहना चाहेंगे की जो बच्चे झिझक के कारण इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके हैं, वह अगले साल एनुअल फंक्शन में अपना नाम लिखावें और भाग लें।

तरंग 2024 एनुअल फंक्शन में मुख्य रूप – से स्कूल संचालक सत्येंद्र तिवारी, अनिल त्रिपाठी संयोजक (श्रम प्रकोष्ठ भाजपा), प्रमेश शुक्ला (संरक्षक), मीना अवस्थी (प्रधानाचार्या), साक्षी, शिवानी, राजकुमारी, दिव्या, स्नेहा, आकांक्षा, गौरी, अर्चना, कृतिका, कोमल आदि स्कूल टीचर उपस्थित रहे।