कानपुर। माटीकला कुम्हार समाज के कारीगरों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से कार्य करने के लिए जमीन को माग को लेकर सांस्कृतिक धरना सम्पन्न हुआ। धरने का नेतृत्व कर रहे दिलीप प्रजापति ने कहा कि 1994 में स्व० नेताजी मुलायम सिंह यादव ने यह प्राविधान लागू कर प्रजापति समाज के माटीकला कारीगरों को सरकार द्वारा 5 बिस्वा जमीन एवं तालाब के दिए गये थे। धरने में बैठे कारीगरों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुये कहा कि यह प्राविधान पुनः लागू किया जाये जिससे कि कारीगरों को कार्य करने की जगह मिल सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश प्रजापति (वरिष्ठ समाजसेवी), वीरेन्द्र प्रजापति, राकुमार प्रजापति, संजय प्रजापति, रामू प्रजापति, सानू प्रजापति, बन्टूलाल प्रजापति, दिनेश प्रजापति, मनोज प्रजापति, गंगाराम प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, बबलू प्रजापति, पप्पू प्रजापति, गौरीशंकर प्रजापति, मोहनलाल प्राजापति, दीपक प्रजापति, कल्लू प्रजापति, विनोद प्रजापति, मुकेश प्रजापति एवं प्रमुख सहयोगी साथीगण संतोष यादव अध्यक्ष, महाराजपुर विधानसभा सपा महेशवन्द्र नागर (सपा नेता दीपक खोटे शहर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सपाअर्पित त्रिवेदी शहर अध्यक्ष युवजनसभा शिवकुमार बाल्मीकि, शहर अध्यक्ष बाबा साहेब वाहिनी सपा दीपक त्रिपाठी, कूपर सविता, मनीष राजपूत, विकास यादव, अकील अहमद, मंगलू राजूपत्, चन्दन बादशाह, दिनेश यादव, रिंकू यादव, कल्लू कश्यप, सर्वेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।