- चोरी की गई स्कूटी संग दो अन्य स्कूटी हुई बरामद
कानपुर। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान द्वारा लगाए गए कैमरे की मदद से बाबूपुरवा पुलिस ने स्कूटी चोर को स्कूटी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। साथ में अभियुक्त के पास से दो अन्य स्कूटी भी बरामद की गई।
दिनांक 18 अगस्त 2025 को वादी रियाज अहमद पुत्र जहीरूद्दीन निवासी 183 चंदारी रेलवे स्टेशन कानपुर नगर के द्वारा स्थानीय थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। कि 16 अगस्त 2025 समय शाम 8:50 बजे के आसपास हनुमान मंदिर किदवई नगर के सामने बगाही थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर के पास से अज्ञात चोर द्वारा उसकी नीले रंग की स्कूटी एक्टिवा जिसका नंबर UP78-HV6557 चोरी कर ली गई है।
बाबू पुरवा थाना में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद विवेचना उपनिरीक्षक आफताब, उप निरीक्षक आशीष कुमार चौबे, उप निरीक्षक हेमंत कुमार मावी, कां. 3650 धीरेंद्र कुमार द्वारा की जा रही थी। सुराग मिलते ही टीम ने चोर को चोरी की गई स्कूटी समेत धर दबोचा।
UP78-HV6557 के साथ दो अन्य एक्टिवा UP78-FJ1647 व एक्सेस सुजुकी UP78-FR3613 सिल्वर कलर की स्कूटी अभियुक्त विशाल सविता उर्फ रौनक मिश्रा पुत्र रमेश निवासी गल्ला मंडी थाना हनुमंत विहार कानपुर नगर का है जो इस समय सिद्धार्थ नगर शिल्पा दीदी का किराए का मकान एसटीसी कंपनी के पीछे थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।