कानपुर। रात 9:15 पर बाबूपुरवा बगाही मेन रोड पर बगही चौकी से आफताब चौहान अपने साथी के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तो उन्हें UP78 – JT5617 एक संदिग्ध ऑटो जाता दिखाई दिया जिसमें कई लड़के सवार थे।

जिस पर आवाज लगाकर ऑटो को रोकना चाहा तो ऑटो पर बैठे लड़के सहित चालक चलता ऑटो छोड़ फरार हो गए। तब तक वहां भीड़ इकट्ठा हो गई तब तक बगही चौकी से और पुलिस साथी आ गए। भीड़ से पुलिस ने ऑटो चालक के बारे में पूछा तो लोगों ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। क्षेत्र के लोगों द्वारा ऑटो को थाने भिजवाया गया। और ऑटो को पुलिस द्वारा सीज करने की बात कही गई।