- जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
कानपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा थोपे गए ट्रंप टैरिफ के प्रभाव को कम करने और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जीएसटी के 12 और 28 प्रतिशत स्लैब को समाप्त करने के निर्णय की खुशी में केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए इस दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार से किसान, युवा, महिला, व्यापारी और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
अब जीएसटी की केवल दो दरें 5 और 18 प्रतिशत होने से देश की अर्थव्यवस्था अधिक पारदर्शी और मजबूत बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही यह आश्वासन दिया था कि इस बार देशवासियों को “दोहरी दीपावली” मनाने का अवसर मिलेगा। माध्यम वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। सरकार का यह कदम न केवल घरेलू उपभोग को बढ़ावा देगा, बल्कि महंगाई से जूझ रहे नागरिकों को राहत देने और देश की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज प्रदान करने वाला साबित होगा। दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने भी इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जीएसटी में किए गए सुधार भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और अधिक सशक्त बनाएंगे।प्रमुख रूप से जसविंदर सिंह, प्रवीण गुप्ता,कमल उत्तम, विनोद मिश्रा, गणेश शुक्ला, प्रवीण मिश्रा,संजीव बेरी , बिट्टू परिहार, विनीत दुबे, जितेंद्र सचान,शिवम मिश्रा,पवन दीक्षित ।